
जौनपुर मुम्बई ट्रेन चलाने की मांग करते हुए दिया ज्ञापन
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Jun 30, 2019
- 644 views
खुटहन (जौनपुर) : मुम्बई में रह रहे करीब 15 लाख लोगों के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खुटहन विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंद्रमणि दुबे तथा अन्य लोगों ने रेलमंत्री से जौनपुर मुम्बई ट्रेन चलाने की मांग को लेकर स्टेशन अधीक्षक शाहगंज को एक ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब हो कि जौनपुर जिले के लगभग 15 लाख लोग मुम्बई में रहते हैं लेकिन गोदान एक्सप्रेस ही एकमात्र विकल्प है जो प्रतिदिन मुम्बई से व जौनपुर से गुजरती है। समस्या यह है कि यात्रियों की नियमित संख्या को देखते हुए यह ट्रेन समस्या को हल नही कर पा रही है जिसके कारण अविलंब अन्य ट्रेन के चलाए जाने की आवश्यकता है। साथ ही मुम्बई तथा जौनपुर के नेताओं व समाजसेवियों को भी इस विषय पर पहल कर निजी माध्यमों के द्वारा इस विषय पर कोशिश करने की जरूरत है।
इंद्रमणि दुबे, प्रशांत अग्रहरि, राधेश्याम गुप्ता, जया दुबे, डॉ. रमेश बिंद, अतुल राजभर, संदीप राजभर, मनोज प्रजापति के हस्ताक्षर का ज्ञापन शाहगंज स्टेशन अधीक्षक को सौंपते हुए इंद्रमणि दुबे ने रेलमंत्री को सहानुभूति पूर्वक विचार कर अविलंब ट्रेन चलाए जाने की मांग करते हुए यह चेतावनी दी है कि एक माह के भीतर अगर इस पर विचार नही किया गया तो व्यापक जनांदोलन किया जाएगा।
रिपोर्टर