
घरेलू कलह के चलते युवती ने की आत्महत्या
- वेद प्रकाश शुक्ल, विशेष संवाददाता
- Jul 13, 2019
- 505 views
प्रयागराज ।। एडीए कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने शुक्रवार शाम फांसी लगा ली। गंभीर हालत में पिता उसे एसआरएन अस्पाल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आत्महत्या की वजह घरेलू कलह बता रही है।
एडीए कालोनी के सी ब्लाक में रहने वाले श्याम सुंदर तिवारी टीएसएल से रिटायर हैं। उनकी चार बेटियां और एक बेटा है। सबसे बड़ी बेटी महिमा तिवारी (33) की अभी शादी नहीं हुई थी। वह पढ़ाई पूरी कर घर में ही रहती थी। शुक्रवार शाम महिमा ने अपने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। श्यामसुंदर किसी काम से महिमा के कमरे में गए। महिमा को फंदे पर लटकता देख उनके होश उड़ गए। आननफानन में श्यामसुंदर महिमा को लेकर एसआरएन पहुंचे। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
रिपोर्टर