
अपहृत किशोरियों को पुलिस ने किया बरामद
- Hindi Samaachar
- Jul 17, 2019
- 252 views
जौनपुर ।। सरपतहां पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली एक सप्ताह पहले पट्टीनरेन्द्रपुर से अपहृत की गई दोनों किशोरियों को बहराइच पुलिस ने बरामद कर सरपतहां पुलिस को सौंप दिया। मंगलवार को उन्हें मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया। क्षेत्र के एक गांव में दो किशोरियों का अपहरण हो गया था। मामले में गांव के ही दो युवकों को नामजद किया गया था। आरोप है कि अपहरणकर्ता उन्हें बहराइच के एक होटल में रखे हुए थे। सोमवार की सुबह अपहरणकर्ता चाय-नाश्ता लाने के बहाने किशोरियों को होटल में ही छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद होटल मालिक की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और किशोरियों ने उन्हें आपबीती सुनाई। मंगलवार देर शाम बहराइच पुलिस ने दोनों किशोरियों को सरपतहां पुलिस को सुपुर्द कर दिया। उधर सरपतहां पुलिस ने नाटकीय ढंग से किशोरियों की बरामदगी सरपतहां मोड़ से दिखाया है, जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। बहरहाल इस संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों अपहृत किशोरियों को बरामद कर लिया गया है। साथ ही अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्टर