राम मंदिर के लिए बनाए कानून - तोगड़िया

वाराणसी । विहिप के पूर्व वरिष्ठ नेता व अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर के लिये केंद्र सरकार को कानून बनाना चाहिये। गुरुवार को पराड़कर भवन में प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. तोगड़िया ने कहा कि परिषद ने कानून का एक मसौदा तैयार किया है जिसे वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जनता ने बड़ी उम्मीदों से बीजेपी को केंद्र व राज्य में सत्ता में बैठाया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर मुद्दे पर सकारात्मक रूख दिखाया था इससे उम्मीद जगी है और सरकार को समय देना चाहिये। 

फायर ब्रांड नेता डॉ. तोगड़िया ने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर का विरोध किया और कहा कि काशी के मंदिरों का संरक्षण जरूरी है और यहां की गलियां ही शहर की खूबसूरती हैं। उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेस और भाजपा इन दिनों आपातकाल के मुद्दे पर बहस में उलझे हैं जबकि देश में इससे गंभीर मुद्दे हैं। केंद्र सरकार को गरीबी, बेरोजगारी, किसानों व मजदूरों के मुद्दों पर गंभीर कदम उठाने चाहिये। उन्होंने कहा कि सावन के तीसरे सोमवार को पूरे देश में परिषद के कार्यकर्ता राम मंदिर के लिये अभियान शुरू करेंगे। डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने गरीबों के लिये एक मुट्ठी अनाज योजना शुरू की है। हिन्दू गरीबों के इलाज के लिये इंडिया हेल्थलाइन नंबर (1860-2333-666) जारी किया है। इस पर फोन करने वालों को हमारे साथ जुड़े करीब दस हजार डॉक्टरों से उपचार की सुविधा निशुल्क मिलेगी। इस नंबर पर रविवार को छोड़कर सुबह आठ से रात आठ बजे तक फोन किया जा सकेगा। इसके अलावा हिन्दू एडवोकेट फोरम बनाया गया है जिसमें दो हजार से अधिक अधिवक्ता जुड़े हैं और गरीबों को न्याय दिलाने का काम किया जा रहा है। युवा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिये भी परिषद काम कर रहा है। प्रेसवार्ता में डॉ. अशोक कुमार, विशेष श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट