अधिवक्ताओं के हितार्थ सदैव कटिबद्ध रहेंगे वाई वी मिश्र ...

अयोध्या ।। अधिवक्ता संघ फैजाबाद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वाई वी मिश्र ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ।

उन्होंने कहा कि वे अधिवक्ताओं के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हैं, उन्होंने मीडिया से वार्ता में बताया कि अधिवक्ता हित के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे और अधिवक्ताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और फैजाबाद अधिवक्ता संघ की गरिमा को बनाए रखने में पूर्ण सहयोग करेंगे । अधिवक्ताओं के हित लाभ की योजनाएं, उनको मिलने वाली सरकार से कल्याण निधि की धनराशि पांच लाख कराने, जीवन बीमा पेंशन एवं अन्य आर्थिक हित लाभ दिलाने के लिए वे हमेशा  कटिबद्ध रहेंगे । उन्होंने इसके लिए अधिवक्ताओं से आगामी २६ जुलाई को अधिक से अधिक मतों से उन्हें जिताने की अपील की है । सघन प्रचार अभियान में लगे श्री मिश्र ने जूनियर सीनियर सभी जाति के अधिवक्ताओं  से सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट