कल्याण पूर्व शिवसेना शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ को आठ गोलियां मारने की धमकी
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Jun 06, 2024
- 150 views
कल्याण : कल्याण पूर्व शिव सेना शहर प्रमुख महेश गायकवाड को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि दीपक कदम नाम के व्यक्ति ने फेसबुक अकाउंट से यह धमकी दी है । इस मामले में महेश गायकवाड ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । बताते चले कि कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने हिललाइन पुलिस स्टेशन में अपने साथी के साथ मिलकर महेश गायकवाड़ पर फायरिंग की थी इस धमकी के बाद एक बार फिर हलचल मच गई है ।
विदित हो की द्वारली में जमीन विवाद के चलते बीजेपी विधायक गायकवाड़ ने शिंदे गुट के शिव सेना शहर प्रमुख महेश गायकवाड़ समेत उनके साथी पर हिललाइन पुलिस स्टेशन में फायरिंग की । इस मामले में विधायक गायकवाड़ न्यायिक हिरासत में हैं और उनका बेटा फरार है, साथ ही इस मामले में कुछ अन्य आरोपी भी फरार हैं । अस्पताल से इलाज के बाद महेश को छुट्टी दे दी गई, इसके बाद महेश गायकवाड़ ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की ।
कल्याण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव हाल ही में हुआ था। इस चुनाव के प्रचार में महेश गायकवाड सक्रिय थे दीपक कदम नाम के शख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए महेश गायकवाड़ को धमकी दी है की बीजेपी विधायक गायकवाड़ ने चार गोलियां चलाई थीं मैं आठ गोलियाँ मारूंगा । कदम के द्वारा यह धमकी मिलते ही महेश गायकवाड़ कल्याण कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन पहुंचे और कदम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई । सोशल मीडिया के जरिए महेश गायकवाड़ को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है । धमकी देने वाला कौन है? उसने महेश गायकवाड़ को ऐसी धमकी क्यों दी? जांच के बाद यह मामला सुलझ पायेगा फिलहाल महेश गायकवाड़ को एक बार फिर गोली मारने की धमकी मिलने के पश्चात खलबली मच गई है ।
रिपोर्टर