
१०० नम्बर पीआरबी ९३१ के उप निरीक्षक सेवानिवृत्त
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 31, 2019
- 495 views
सहयोगी स्टॉफ द्वारा सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक का श्रीरामचरितमानस एवं अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मान
बीकापुर, अयोध्या ।। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में तैनात डायल १०० नम्बर पीआरबी ९३१ के उप निरीक्षक गोरखनाथ तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर कोतवाली में बुधवार को विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया । सहयोगी स्टॉफ द्वारा रिटायर्ड उपनिरीक्षक को श्रीरामचरितमानस एवं शाल देकर सम्मानित किया गया ।
सुल्तानपुर जिले के निवासी उप निरीक्षक गोरखनाथ तिवारी लोगों की सुरक्षा के प्रति हमेशा संवेदनशील रहें हैं । गोला बाजार खजुरहट स्थित राम जानकी मंदिर से चोरी गई मूर्ति की बरामदगी सहित कई संवेदनशील मौकों पर उन्होंने लॉ एण्ड ऑर्डर के प्रति सराहनीय कार्य किया है ।
उनके अच्छे कार्यों के लिए एडीजी सुरक्षा लखनऊ के अलावा गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में कमिश्नर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जा चुका है । उनकी स्वच्छ छवि, ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और मिलनसार व्यक्तित्व की हमेशा चर्चा रही है ।
इस अवसर पर कुछ मीडिया कर्मियों के अलावा उपनिरीक्षक संदीप त्रिपाठी, रघुराज सिंह, अश्वनी कुमार सिंह व राम लखन मिश्र के अलावा कोतवाली के महिला पुरुष आरक्षी और कार्यालय स्टाफ शामिल रहा । उपस्थित लोगों द्वारा मुक्त कण्ठ उनके कार्यों की सराहना की गयी ।
रिपोर्टर