एबी समाचार के अयोध्या ब्यूरो चीफ व राष्ट्रीय कवि देवराज मिश्र को भातृ शोक

कल्याण ।। अखिल भारतीय समाचार के अयोध्या ब्यूरो चीफ व राष्ट्रीय कवि देवराज मिश्र के बड़े भाई प्रोफेसर साहब का शुक्रवार को सुबह हार्ट अटैक के चलते उनके पैतृक गांव फैजाबाद में देहावसान हो गया प्रोफेसर साहब अध्यात्मिक विचार के धार्मिक दर्शनार्थियों में से थे वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है उनके ना रहने से परिवार जनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है देवराज का कहना है कि वे हमारे लिए भाई के साथ साथ पिता भी थे उनकी क्षत्रछाया में हमें कभी भी पिता की कमी नही खली थी उनके जाने से पूरा परिवार टूट सा गया है वे कलयुग के राम थे इस दुख की घड़ी में अखिल भारतीय समाचार की पूरी टीम उनके साथ है और दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते हुए प्रभु से उनकी आत्मा की मोक्ष प्रदान करने की कामना करता है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट