
प्रयागराज नारीबारी मे 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Aug 11, 2019
- 272 views
बीच बाजार महिला के घर छिपकर पुलिस को दे रहा था चकमा
नारीबारी प्रयागराज ।। खीरी थाना का टाप टेन अपराधी सुरेश सिह शनिवार को नारीबारी मे एक महिला के घर पुलिस द्वारा दबोचा गया जो कि महिला बहुत दिनों से अपने घर मे छिपा के रखी थी । सुरेश सिह पर 20 हजार का इनाम था, मिली जानकारी के अनुसार नारीबारी सुरबल चंदेल की मालापुरी नामक महिला जोकि अपनी दो बेटियो के साथ घर बनाकर रहती हैउसकी लडकिया आर्क्रेष्टा पार्टी मे नाच गाने का कार्य करती है, उसके घर खीरी थाना का फरार अपराधी संतोष सिह पिछले कुछ दिनो से आकर छिपा था बदमास संतोष बिभिन्न मामलो मे बांछित अपराधी वताया जाता है और उसे पकडने मे शनिवार को जब पुलिस ने दबिस दी तो बदमास संतोष ने कलाई की नस काटने की धमकी देने लगा और जिस घर मे छिपा था उस घर की मालकिन माला पुरी भी मिट्टी का तेल छिडक कर आग लगाने की धमकी पुलिस को दे रही थी किंतु कई थानो की फोर्स ने जब चारो तरफ से महिला का घर घेर लिया तो अंतत तीन घंटे बाद पुलिस को बदमास पकडने मे सफलता मिली बदमास के पास से पुलिस को 315 बोर का तमंचा और और कारतूस मिले,इस मामले मे तरह तरह की चर्चा है, और पुलिस को कई मामलो मे पकडे गये बदमास से जानकारी मिल सकती है
रिपोर्टर