पार्ट 2 - प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों से की जा रही प्रधान द्वारा धन उगाही

जौनपुर। जनपद के सुइथाकला ब्लाक के अंतर्गत स्थित मदारीपुर भेला ग्राम में , ग्राम प्रधान अजय कुमार व पंचायत मित्र हरेंद्र कुमार द्वारा धनउगाही किये जाने का दूसरा मामला सामने आया है जिसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें पराना पत्नी स्व.जानकी ने प्रधान पर दस हजार रुपये आवास योजना की अगली किस्त न जारी करने की धमकी देकर लेने का  तथा दो हजार रुपए पंचायत मित्र ने मनोरमा पत्नी सुरेन्द्र कुमार से लेने का आरोप लगाया है।

प्रधान के काले कारनामों का सच सामने आने के बाद एक एक कर पीड़ित आगे आकर प्रधान अजय कुमार के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा खोल रहे हैं। यह तो केवल प्रधानमंत्री आवास की कहानी है यदि गंभीरता से जांच हुई तो निश्चित रूप से आय से अधिक समपत्ति का मामला भी सामने आ सकता है।

हालांकि पराना ने इस सम्बंध में जिलाधिकारी को शिकायत भी दिया है जिस पर उचित कार्यवाही का आश्वासन उनको जिलाधिकारी की तरफ से मिला है।

इसके पूर्व भी प्रधान पर प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर धनउगाही का आरोप लग चुका है लेकिन इन मामलों की प्रशासन द्वारा जाँच न होने से ऐसे लोगों के हौसलें बुलन्द है।

पार्ट 2 का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
 
ऐसे मामलों में लीपापोती होने से गरीब तक सरकार द्वारा भेजी गई सहायता उचित रूप से नहीं प्राप्त हो पाती है जिससे यह तबका खुद को आजाद भारत में गुलाम सा महसूस करता है।
प्रधान के काले कारनामो का पार्ट 1 इस वीडियो में  देखें


सही मायने में जनप्रतिनिधि जनसेवा करने के लिये होते हैं लेकिन आज के परिपेक्ष्य में यह बात इस तरह के कार्यों को ध्यान में रखते हुए असत्य प्रतीत होती है।
यद्यपि पीड़ितों के अनुसार जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने मामले की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है ।  
अब देखना यही है कि क्या सचमुच प्रशासनिक अमला इस मामले में त्वरित व उचित कार्यवाही करता है या मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट