
बरसात के कारण सेंट्रल रेलवे की ट्रेनें एक घंटा देरी से चल रही है
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jul 03, 2018
- 773 views
कल्याण - मुम्बई में भारी बरसात के कारण सेंट्रल रेलवे सेवा भी लड़खड़ा गयी सभी ट्रेनें एक घंटा देरी से चल रही है जिसके कारण लोगो को अपने गंतव्य स्थान तक पहुचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यदि यही समस्या सुबह के वक़्त होती तो स्टेशन व ट्रेन की हालत कुछ और ही होती परंतु करीब 9 बजे के बाद ट्रेनें लेट होने से स्थिति थोड़ी बेहतर थी पर बरसात नही रुकी तो शाम को वापस घर आनेवाला को काफी दिक्कत हो सकता है ।
रिपोर्टर