कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका को ट्विटर पर मिली धमकी

मुंबई । कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को ट्विटर पर मिली धमकी की शिकायत पर गोरगांव पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पॉस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

विदित हो कि गृह मंत्रालय ने प्रियंका चतुर्वेदी को अभद्र ट्वीट भेजने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने मंगलवार को मुंबई पुलिस से कहा है कि ट्वीट भेजने वाले शख्स की पहचान कर फौरन इस मामले में एफआईआर दर्ज करे। कानून के तहत उस शख्स के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने को कहा गया है। गृह मंत्रालय ने ट्वीटर को भी उस शख्स के एकाउंट के बारे में पूरी जानकारी देने को कहा है गौरतलब है कि कांग्रेस की सचिव स्तर की कार्यकर्ता और प्रवक्ता को ट्वीटर ट्रोल में किसी शख्स ने धमकी दी। इतना ही नहीं उस शख्स ने प्रियंका की बेटी को लेकर  भी अति अभद्र टिप्पणी की। ट्वीट करने वाले के डीपी की जगह भगवान राम का चित्र है और प्रोफाईल जय श्री राम के नाम केबना है। प्रियंका ने ट्वीटर पर उसे राम के नाम पर अश्लील बात करने के लिए करारा जवाब दिया। साथ ही मुंबई पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट