शराब के ठेके पर डकैती करने वाला इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार

अश्वनी कुमार उपाध्याय संवाददाता सुल्तानपुर


सुल्तानपुर ।। मोतिगरपुर थाना व स्वाट टीम ने पिछले माह कोतवाली नगर व चांदा थाना क्षेत्र में शराब के ठेकों पर डकैती के आरोपी बदमाश को धर दबोचा है। पकड़े गए बदमाश पर 20 हजार का इनाम भी घोषित था। 

शनिवार को मोतिगरपुर थाना इंचार्ज रतन कुमार शर्मा अपने हमराहियों के साथ वांछित अभियुक्तों की तलाश में गश्त पर थे। उन्हें सूचना मिली 27 जुलाई को चांदा थाना व कोतवाली नगर क्षेत्र में शराब के ठेकों पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी उनके क्षेत्र में है। उन्होंने स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव से संपर्क साधा। आरोपी को दियरा रोड के पास स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल के पास गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाश की  पहचान मो. शैफ उर्फ छोटू पुत्र मो. रसीद निवासी सिरवारा मलिन बस्ती के रूप में हुई है। उसके पास से एक बिना नम्बर की बाइक व 315 बोर का एक तमंचा तथा जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस टीम में अनूप सिंह, प्रमोद यादव, लालबहादुर, सिकेन्द्र आदि रहे।  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट