सड़क हादसे में छात्र की मौत

अश्वनी कुमार उपाध्याय संवाददाता सुल्तानपुर

सुल्तानपुर ।। अमेठी के कमरौली मे रविवार की देर शाम कस्बे में एक पालीटेक्निक के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। नाराज छात्रों ने लखनऊ- वाराणसी हाईवे को जाम कर दिया । मौके पर कई थानों की फोर्स बुलाई गई है।कमरौली थाना के रोड नम्बर तीन पर राजकीय संजय गांधी पॉलिटेक्निक कॉलेज है। इसी कॉलेज में जौनपुर का रहने वाला प्रिंस यादव (20) पढ़ता था। वह कस्बे में ही कमरा लेकर रहता था। बताते हैं कि रविवार की शाम वह किताब लेने कस्बा जा रहा था। हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही वहां सैकड़ों छात्र इकठ्ठा हो गए। पुलिस को शव को कब्जे में लेने से मना कर दिया। छात्रों ने सड़क जाम कर दी। मौके पर भारी संख्या में फ़ोर्स बुलाई गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट