केसरिया हिन्दुस्तान संघ द्वारा गोमती नदी के किनारे वृक्षारोपण का कार्य

जौनपुर से प्रकाश शुक्ल की रिपोर्ट 


जौनपुर। केसरिया हिंदुस्थान निर्माण संघ के तत्वाधान में आज जौनपुर में गोमती नदी के किनारे वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसमें प्रदेश व जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे वहां उपस्थित सभी लोगों ने अपने हाथों से एक एक वृक्ष लगाए और लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित भी किया वृक्षारोपण कराने में वहां के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खुद भी वृक्षारोपण किया संगठन के लोगों ने सभी को इकट्ठा कर यह संकल्प दिलाया कि अपनी और समाज की सुरक्षा के लिए जिससे वातावरण शुद्ध हो सके हम शुद्ध और ताजी हवा ले सके इसके लिए इसी तरह प्रतिवर्ष सभी लोग कम से कम एक पौधा अपने हाथों से जरूर लगाएंगे और ऐसा करने के लिए वहां उपस्थित लोगों ने अपनी सहमति भी जताई ।

 वृक्षारोपण के कार्यक्रम में  प्रदेश महासचिव ( मुख्य प्रकोष्ठ ) आनंद देव तिवारी  उर्फ बाबा तिवारी , प्रदेश महामंत्री ( युवा मोर्चा ) सनी शर्मा ,  जिला अध्यक्ष ( मुख्य मोर्चा ) ध्रुव बाबू कुशवाहा , जिला प्रभारी कमलेश मिश्रा , जिला अध्यक्ष ( युवा मोर्चा ) प्रकाश चंद्र शुक्ला , जिला प्रभारी शेरू बेन बंसी , राकेश मिश्रा  , शीतलेश  तिवारी  आदि वहां के सभी ग्रामीण लोग शामिल हुए ।

युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद्र शुक्ल ने कहा कि अगर मानव जीवन को बचाए रखना है तो सभी को पौधे लगाना चाहिए जिससे कि ओजोन परत पर किसी भी प्रकार का असर ना हो और हर मानसून अपने समय पर आएं जिससे मानव जाति को बहुत से लाभ होंगे । इसके लिए हम सभी को हरे पेड़ नहीं काटना चाहिये। हरा पेड़ काटने से हमारे पर्यावरण पर बहुत असर पड़ रहा है जिससे की आने वाले समय में मानव जाति के लिए बहुत संकट का दिन आ सकता है ।अपने आने वाले कल के लिए और उसे बचाने के लिए हम सभी को पौधे लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिये। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट