
स्काउट गाइड के छात्रों ने बताया हैंड वाश के लाभ
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 09, 2019
- 660 views
विपिन प्रजापति की रिपोर्ट
समोधपुर (जौनपुर)। श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के स्काउट गाइड छात्रों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 8 सितंबर को हैंड वाश डे मनाया गया, जिसमें लोगों को यह संदेश दिया गया कि शौच के बाद या भोजन से पहले हाथ को हैंडवाश का प्रयोग करके अच्छी तरीके से धो लेना चाहिए । मिट्टी, राख, साबुन से हाथ पूरी तरह से स्वच्छ नहीं हो सकता ,जिससे भोजन केसाथ जीवाणु पेट के भीतर चले जाते हैं और हमें रोग ग्रसित कर देते हैं। इसलिए हाथ भली प्रकार से स्वच्छ होना चाहिए ।
इस कार्यक्रम का संचालन राम बक्श सिंह ने किया इस कार्यक्रम में सत्यम बरनवाल ,सुशील मौर्य ,शिव कुमार सिंह ,सिद्धार्थ प्रताप सिंह ,हर्षित मिश्र ,शुभम विश्वकर्मा और उमंग सिंह आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर