मासूम के साथ कुकृत्य कर उतारा था मौत के घाट

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुली हत्या की पोल , हत्यारे की खोज में जुटी पुलिस


कल्याण । डेढ़ महीने पूर्व घर के बाहर खेलते हुए लापता हुए सात वर्षीय बच्चे का शव घर के पास एक ड्रेनेज से बरामद होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसकी रिपोर्ट आते ही पुलिस भी हक्की बक्की रह गयी बच्चे को बेहोशी की दवा दे उसके साथ अनैतिक कृत्य किया गया था और फिर उसको मारने के उद्देश्य से ड्रेनेज में फेंक दिया गया था पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है ।

                 विदित हो कि डोम्बिवली के देसलेपाड़ा निवासी अथर्व वारंग(7) नामक बच्चा 24 मई को घर के बाहर खेल रहा था इसी दौरान वह घर के बाहर से लापता हो गया था उसके लापता होने के दूसरे दिन 25 मई को उसका शव पास के एक ड्रेनेज से बरामद हुआ था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया यहां के डॉक्टरों को बच्चे के साथ अनैतिक कृत्य किये जाने का अंदेशा हुआ जिसके बाद उन्होंने बच्चे के शव को मुम्बई के जे जे अस्पताल में जाच के लिए भेज दिया वहां के डॉक्टरों को भी बच्चे के साथ अनैतिक कृत्य किये जाने का अंदेशा मिला तत्पश्चात बच्चे के अवशेष को केमिकल एनालिसिस के लिए भेजा गया इस दौरान पुलिस ने उस इमारत के मालिक सय्यद हसन अहमद, मोनिस अहमद, अैमान खान, नागेंद्र सिंग व विशाल सिंग के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया पर उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत ना होने के कारण उन्हें रिहा कर दिया गया इस दौरान डेढ़ माह बीत गए और जेजे अस्पताल से पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई जिसे देख मानपाड़ा पुलिस भी भौचक्की रह गयी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि पहले बच्चे को बेहोशी की दवा दी गयी उसके बाद उसके साथ कुकृत्य किया गया और सबूत मिटाने के लिए वहसी युवक ने बच्चे को खुले ड्रेनेज में फेंक उसे मौत के घाट उतार दिया ताकि सब को यह लगे कि बच्चा उसमें गिरकर मर गया था पर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ने उसके मंसूबो पर पानी फेर दिया अब पुलिस ने अज्ञात वहसी हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर केस से जुड़े हर एक पहलू को खंगाल रही है ताकि उसके हाथ कुछ सबूत लग सके और वह हत्यारा पुलिस की पकड़ में आ सके ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट