भेला गांव में निकला अजगर, पकड़ने के प्रयास में एक युवक को काटा

वन विभाग की टीम पकड़ने में असफल, नौसिखिया है टीम

जिला जौनपुर ।10 सितम्बर की रात 8 बजे जनपद के सुइथाकला ब्लॉक स्थित भेला गांव में, मिश्रा बस्ती में ,लाल जी मिश्रा के घर बगल एक 10 फुट लंबा अजगर निकला जिससे घबराकर घर वालों ने यूपी 100 में फोन लगाया। यूपी 100 की पुलिस आई और उन लोगों ने वन विभाग को संपर्क किया मगर वन विभाग वाले रात में नहीं आए । किसी तरह उसको बोरे में भरकर रखा गया । सुबह जब वन विभाग की टीम आई उससे पहले ही वह निकलकर पास की झाड़ी में जा बैठा। जिसको पकड़वाने के प्रयास में भेला निवासी अशोक खरवार के हाथ में अजगर ने काट लिया।


आनन-फानन में गांव वाले अशोक को लेकर  अस्पताल भागे। इधर वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया अभी वो नौसिखिये हैं । उन्हें इसे पकड़ने की कोई ट्रेनिंग नहीं है ।


फिलहाल प्रशासन में यह जानकारी पूरी तरह से है लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई उचित मदद नहीं हो पा रही है ।लिहाजा लोगों को जान जाने या किसी अनहोनी होने का खतरा बना हुआ है । लोगों ने प्रशासन से गुजारिश की है कि बस्ती से उस अजगर को पकड़कर हटाया जाए जिससे लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट