
धूमधाम ,अमन -चैन एवं हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया मोहर्रम का त्यौहार .
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 11, 2019
- 452 views
रिपोर्ट-रामनरेश प्रजापति
सुइथाकला,शाहगंज जौनपुर -विकासखंड सुइथाकला के करौतहाँ गाँव में मोहर्रम का त्यौहार अत्यन्त उत्साह ,धूमधाम एवं हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया .यह त्यौहार हिन्दू -मुस्लिम एकता ,आपसी सौहार्द ,भाईचारा ,प्रेम -मिलवर्तन का प्रतीक है .यहाँ हिन्दू -मुस्लिम सभी मिल -जुलकर इस त्यौहार को मनाते हैं .यह इनकी सदियों से परंपरा रही है .मोहर्रम की पहली तारीख से ही सभी हिन्दू -मुस्लिम भाई ताजिया बनाने में लग जाते हैं .इस त्यौहार में कोई भी व्यक्ति कोई नया सामान ,कपडे आदि नहीं खरीदता है .इस त्यौहार को मनाने के लिए हजारों व्यक्तियों का जन -सैलाब एकत्रित हुआ .कुतुबुद्दीन ,अकबर ,डॉ.श्री राम प्रजापति ,डॉ.राजेन्द्र प्रसाद यादव प्राचार्य ,मोहम्मद इस्लाम पत्रकार ,हैदर अली आदि मौजूद रहे .
रिपोर्टर