
गड्ढायुक्त सड़क बनी घटना का कारण@संदीप मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, जौनपुर
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 12, 2019
- 1629 views
खुटहन , जौनपुर। जनपद के पिलकिछा निवासी अभिषेक राज शर्मा (लेखक )जो अक्सर समाचार पत्रों में अपनी कलम से सामाजिक मुद्दों पर कविता या लेख लिखते रहते हैं , बीती शाम 7:30 बजे खुटहन बाजार से अपने घर जा रहे थे लेकिन सामने से आ रही गाड़ी की रोशनी में सड़क में बने गड्ढे को नहीं देख सके और गड्ढे में फँसकर गिर पड़े और घायल हो गए। भगवान का शुक्र रहा कि कोई अनहोनी नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने उन्हें पुनः खुटहन अस्पताल पहुँचाया जहाँ उनकी मरहम पट्टी हुई।
सड़कों पर बने गड्ढों या सड़क किनारे खोदे गए सरकारी गड्ढों जिसमें इंटरनेट आदि के लिये तार डालने की व्यवस्था बन रही है, में फंसकर अक्सर घटनाएं हो रही हैं लेकिन ग्रामीणांचल में मीडिया की जानकारी में अधिकतर मामले नहीं आ पाते हैं जिससे प्रशासन को बहुत सी घटनाओं की जानकारी नहीं मिल पाती। किन्तु योगी सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क अभियान पर ये घटनाएं तो एक कलंक ही हैं। खुटहन और सुइथकला दो ब्लाक में तो ग्रामीण सड़को की बहुत ही दुर्दशा है। ताज्जुब होता है कि जिस देश में अरबों खरबों के घोटाले करके नेता ऐश कर रहे हैं उस देश में गड्ढा मुक्त सड़क व सड़क किनारे लाइट के अभाव में जनता या तो घायल हो रही है या अपनी जान गँवा रही है। सबसे ज्यादा दुख तो तब होता है जब गली गली में कुकुरमुत्तों की तरह नेता फैले हों और अपनी नाक के नीचे हो रही घटनाओं को सरकार तक नहीं पहुँचा पाते हैं। अक्सर ऐसे नेता लोग नाली खूंटे आदि के विवाद में थानों को अपना माध्यम बनाकर सफेद कुर्ते में धनउगाही कर अपना जीवन यापन करने में ही लगे रहते हैं।
आखिर जिन सड़को पर जगह जगह पुलिस लगाकर चालान के नाम पर धन उगाही हो रही है, उन सड़को की स्थिति सरकार को नहीं पता होनी चाहिये।सड़को की खराब स्थिति की वजह से कितने लोग असमय काल के गाल में चले जाते हैं और सरकार के कर्मचारी इन घटनाओं पर लीपापोती करने में लग जाते हैं।
अगर देश में अपने अधिकारों को लेने की चेतना आम जनमानस में नहीं जगी तो देश व आम नागरिकों का कल्याण कभी सम्भव नहीं है।
रिपोर्टर