
प्रकाश चंद शुक्ला को मिला केसरिया हिंदुस्तान निर्माण संघ के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष का पद
- Hindi Samaachar
- Sep 15, 2019
- 226 views
जौनपुर ।। केसरिया हिंदुस्तान निर्माण संघ के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद शुक्ला ने जनपद के विभिन्न गांव में जाके केसरिया हिंदुस्तान निर्माण संघ के साथ जुड़ने के लिए युवाओं को आगे आने के लिए कहा उन्होंने यह भी कहा हम हिंदू एकजुट होकर अपने सनातन धर्म को बचाना है इसके लिए हमें किताबों के यान के साथ साथ धार्मिक ज्ञान भी होना जरूरी है आप चाहे जितना भी किताबी ज्ञान ले ले और आज की युग की पढ़ाई कर ले लेकिन अपने धर्म के लिए धार्मिक किताबों को भी पढ़ना जरूरी है जिससे आप आने वाले समय में अपने पीढ़ियों को धर्म शास्त्र के बारे में बता सके उन्होंने सभी गार्जियन से यह भी कहा की आप लोग अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम किसी भी प्रकार की शिक्षा दें यह अच्छी बात है बच्चों को शिक्षित बनाना लेकिन अपने बच्चों को अपने धर्म के बारे में भी बताना आप सभी की जिम्मेदारी है और बच्चों को रामचरितमानस और धार्मिक ग्रंथों को भी पढ़ने के लिए उत्साहित करिए जिससे कि बच्चे अपने धर्म के बारे में जाने और अपने धर्म को मजबूती के साथ सबके सामने उपस्थित कर सकें इसी के साथ जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद शुक्ला ने सबसे कहा कि आप केसरिया हिंदू निर्माण संघ जुड़कर अपने आप को और अपने समाज को एक साथ चलने के लिए कहिए प्रकाश जी बहुत अच्छे तरीके से कर रहे हैं काम इनके उज्जवल भविष्य का कामना करते हुए सब लोग बहुत उत्साहित हुए।
रिपोर्टर