महाराष्ट्र विधानसभा मे बडी उलटफेर की संभावना, राज ठाकरे की पार्टी (MNS) चुनाव नहीं लड़ेगी

मुंबई।। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी. एमएनएस नेताओं की बैठक में कई नेताओं ने पैसों की कमी का हवाला देकर चुनाव न लड़ने की बात कही है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार , कार्यकर्तओं की इच्छा है कि पार्टी चुनाव लड़े, हालांकि पार्टी ने अभी तक चुनाव न लड़ने का औपचारिक एलान नहीं किया है। एमएनएस के चुनाव न लड़ने के कई कारण हैं, जिसमें एक कारण राज ठाकरे पर ईडी का शिकंजा भी हो सकता है। पिछले लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे ने बड़ी स्क्रीन लगाकर ,विसुअल्स का प्रभाव दिखाते हुए बीजेपी ,पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ और कांग्रेस, एनसीपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया , उनकी सभाओं में अच्छी खासी भीड़ भी जमा होती थी, लोग अपना भाड़ा किराया लगाकर राज को सुनने आते थे, लेकिन ये भीड़ वोट बैंक में तब्दील नहीं हो पाई इसका एहसास राज ठाकरे को भी है. पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी का एक विधायक जीता बाद में वो भी दूसरी पार्टी में शामिल हो गया. इसलिए अब पार्टी नेताओं की चुनाव लड़ने की हिम्मत ही नहीं हो पा रही, एमएनएस नेता खुलेआम ये मान रहे हैं कि वो बीजेपी के धनबल का मुकाबला नहीं कर सकते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट