
श्री गाँधी स्मारकइंटर कालेज में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 17, 2019
- 535 views
जौनपुर
जनपद के सुइथाकला ब्लाक के समोधपुर में स्थित श्री गाँधी स्मारक इंटर कालेज में आज 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाया गई l डॉo रणजीत सिंह प्रधानाचार्य ने इन्हें देवताओं का शिल्पी बताया , जिन्होंने पुष्पक विमान ,लंकापुरी आदि का निर्माण किया तथा इंद्र का वज्र धनुष इत्यादि का भी निर्माण किया l उन्होंने कहा कि
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जाने वाले विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिएl
इसी कार्यक्रम के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का भी जन्मदिन मनाया गया और ईश्वर से उनके ऊर्जावान, दीर्घ, व यशस्वी जीवन की कामना की गई l इस अवसर पर विद्यालय में एक घंटा स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया । इसी दौरान स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम के तहत बच्चों को आयरन फोलिक एसिड टेबलेट वितरित किया गया । इस कार्यक्रम में स्काउट गाइड छात्रों के साथ विद्यालय के अन्य छात्रों सहित अध्यापकों ने भी प्रतिभाग किया l
इस अवसर पर विनय त्रिपाठी ,संतोष भारती ,पुष्पेंद्र सिंह, धर्मदेव शर्मा सुभाष चंद्र ,रामबख्श बक्श सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे l
रिपोर्टर