थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा चोरी का 35 पेटी टॉयल्स बरामदगी के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी ।। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूषकान्त राय के कुशल नेतृत्व में  चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु एवं अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही के दौरान उपनिरीक्षक शिवबक्श सिंह प्रभारी चौकी टीकरमाफी थाना संग्रामपुर  अपने साथियों के साथ दिनांक 23.09.2019 को मुखबिर की सूचना पर समय करीब 23:00 बजे रात्रि छाछा मोड़ के पास 01 मारूति डिजायर कार को जांच हेतु रोका गया जिसमें अजय मौर्य पुत्र राज करन मौर्य निवासी बेहरा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी सूरज कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी रायपुर फुलवारी सगरा तिराहा थाना व जनपद अमेठी ,शुभम  गुप्ता उर्फ साकाल पुत्र कुलदीप गुप्ता निवासी भावलपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ।मौके पर 03 अभियुक्त को पकड़ लिए गए तथा 02 अभियुक्त आकाश सिंह पुत्र चन्द्रप्रकाश सिंह ,सचिन सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गण ग्राम शहरी थाना जनपद अमेठी फरार हो गए ।इन मुकदमा आख्या सं0 292/19 धारा 379/411 भादवि थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी , डिजायर कार यूपी 36 एच 5151 को 207 एमवी एक्ट में सीज कर कार्यवाही की गयी । इन अभअभियुक्तों में सूरज कुमार व शुभम गुप्ता के ऊपर मुकदमा आख्या स0 372/19 धारा 147,386,504,506 भादवि थाना अमेठी ।मुकदमा आख्या स0 260/19 धारा 354बी,352,506 भादवि थाना अमेठी ,मुकदमा आख्या स0 348/19 धारा 147,148,149,323,324 भादवि थाना अमेठी में पहले से दर्ज है,इनको गिरफ्तार करने वाली  टीम में ,उपनिरीक्षक शिवबक्श सिंह चौकी प्रभारी थाना संग्रामपूर जनपद अमेठी ।उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र यादव थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ,कास्टेबल प्रमोद यादव थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ,कास्टेबल उदयकृष्ण मौर्य थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी कास्टेबल सुरेन्द्र कुमार शर्मा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी,कास्टेबल वीरेन्द्र सिंह थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी मौजूद रहे। 

क्या है मामला -:

आपको बता दें कि वादी श्री बृजेश कुमार वैश्य पुत्र राम नेवाज  वैश्य निवासी टीकरमाफी थाना  संग्रामपुर ने दिनांक 22.09.2019 को थाना संग्रापुर में सूचना दिया कि दिनांक 18.08.2019 को मेरी हार्डवेयर की दुकान टीकरमाफी के सामने से 81 पेटी टॉयल्स व 08 अदद वॉश बेसिन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया की सूचना पर मुकदमा आख्या स0 292/19 धारा 379 भादवि थाना संग्रामपुर में पंजीकृत कर माल मुलजिम की बरामदगी व गिरफ्तारी का प्रयास किया जाने लगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट