अमेठी के सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध - जिलाधिकारी
- Hindi Samaachar
- Sep 24, 2019
- 373 views
अमेठी ।। डीएम प्रशान्त शर्मा ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में आगे रहने लाली संस्था अपोलो हास्पिटल इण्टरप्राइजेज लिमिटेड के द्वारा टेलीरेडियोग्राफी के माध्यम से जनपद अमेठी से सम्बन्धित 07 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक्स-रे की सुविधा करा दी गयी है ।जिलाधिकार ने बताया कि गौरीगंज, जगदीशपुर, भादर, अमेठी व जामों, तिलाई, मुसाफिरखाना में एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है जिसके अन्तर्गत उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों की एक्स-रे जाॅच होने के उपरान्त लगभग 06 धण्टे में अपोलो हास्पिटल चेन्नई में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा एक्स-रे जाॅच की रिपोर्ट सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उपलब्ध करा दी जायेगी। डीएम प्रशांत शर्मा ने बताया कि मरीज अपनी एक्स-रे जाॅच की रिपोर्ट निरधारित समय के उपरान्त अथवा अग्रिम कार्यदिवस में प्राप्त कर सकता है।उल्लेखनीय है कि सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी मे लोगो को चिकित्सा सुवाधाऐ उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है और उसके अच्छे परिणाम दिखाई देने लगे है। अमेठी के 7 अस्पतालो मे एक्स -रे सूविधा उपलब्ध होने से क्षेत्र की जनता को बडी सुविधा मिल गयी है ।
रिपोर्टर