
बरसात का कहर ग्राम बड़ौना में कई मकान गिरे, एक कि मौत
- Hindi Samaachar
- Sep 28, 2019
- 338 views
बरसात का कहर ग्राम बड़ौना में कई मकान गिरे और कई लोग घायल स्थिति बद्द से बत्तर कई घरो मे बरसात का पानी घुसा तो वही थाना शाहगंज अंतर्गत गोरिल्ला गॉव में बरसात की वजह से एक कच्चा मकान गिर गया, जिसमें दबकर सिद्धार्थ गुप्ता पुत्र राम नयन गुप्ता निवासी गोरिल्ला थाना शाहगंज जौनपुर की मृत्यु हो गई। उक्त के संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहगंज ने बताया कि घटना सत्य है,पुलिस ने पहुच कर शव निकलवाया और पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
रिपोर्टर