किसान की गला घोटकर हत्या

प्रयागराज ।। लालापुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के समीप गुरूवार की रात मिले युवक के शव की शिनाख्त शुक्रवार दोपहर बाद चीरघर में उसके परिजनों ने किसान के रूप में किया। उसकी गला घोटकर अज्ञात अपराधियों ने मौत के घाट उतारा और झाड़ियों में फेककर फरार हो गए। पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। लालापुर के प्रतापपुर गांव निवासी कन्धई लाल 25 वर्ष पुत्र मसुरियादीन निषाद खेती करके किसी तरह अपनी पत्नी सोनिया सहित पूरे परिवार का भरणकृपोषण करता था। बताया जा रहा है कि 25 की शाम वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। गुरूवार की रात उसका शव गांव के बाहर झाड़ियों में लावारिश पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास करने लगी। हालांकि शुक्रवार दोपहर बाद, उसके परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और पहचान किया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।  पुलिस ने बताया कि एक युवक का शव गुरूवार की रात झाड़ियों में पाया गया था। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट