
दो डिप्टी एसपी व डाक्टर सहित 6 के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी
- Hindi Samaachar
- Sep 28, 2019
- 178 views
जौनपुर ।। विभिन्न थाना क्षेत्रों के हत्या, दहेज हत्या व अन्य संगीन धाराओं से जुड़े मुकदमों में कोर्ट द्वारा वारंट व नोटिस के बावजूद गवाही देने न आने वाले डिप्टी एसपी व चिकित्सा अधिकारी समेत छह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट अपर सत्र न्यायाधीश ने जारी किया है। गवाहों के बयान देने न आने के कारण मुकदमों के निस्तारण में विलंब हो रहा है।
केराकत थाना क्षेत्र के दहेज हत्या के मुकदमे में डाक्टर रमेश चंद सिंह, जलालपुर थाना क्षेत्र के दहेज हत्या के मुकदमे में डिप्टी एसपी नेत्रपाल, चंदवक थाना क्षेत्र के दहेज हत्या के मुकदमे में डिप्टी एसपी जटाशंकर, रामपुर थाना क्षेत्र के गैर इरादतन हत्या व मारपीट के मुकदमे में डा. एके मिश्र व डा. पीके सिंह, जलालपुर थाना क्षेत्र के हत्या के मुकदमे में एसआई शिव वचन सिंह कोर्ट में बार-बार आदेश के बावजूद गवाही देने नहीं आए। इनमें से कुछ मामलों में हाई कोर्ट द्वारा प्रकरण के त्वरित निस्तारण का आदेश है।
मुकदमों की मानिटरिग हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीच-बीच में की जाती है, इसके बाद भी गवाहों के न आने पर मुकदमों के निस्तारण में विलंब होता है जिस पर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस अधिकारियों व डाक्टरों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है।
रिपोर्टर