
समाज सेवक संजय पवार के जन्मदिन पर शुभेच्छुको का लगा तांता
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Sep 28, 2019
- 669 views
मुंबई ।। भांडुप मे शुक्रवार , 27 सेट्ंबर को समाज सेवक संजय पवार का जन्मदिन लायन मित्र मंंडल के कार्यकताओं द्वारा बडे धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर उनके साथ उनके परिवार के सदस्य और मित्रों की बहुत बडी जनसंख्या मे एकत्रित होकर सभी ने जन्मदिन की बधाई दी।
प्रकाश मोर्या ने बताया वाट्सएप, फेसबुक और टिवीटर पर हमारे प्रिय और समाज सेवक संजय पवार छाये हुये थे। संजय पवार को इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जन्मदिन के शुभ अवसर पर हजारों मे शुभकामनाएं संदेश आरहे थे।
बाला बटवलकर ने बताया। इस बार लायन मित्र मंंडल के पदाधिकारियों ने मिलकर, दरिया दिल, नेक इंसान तथा हमेशा समाज के कार्यो को आगे बढाने वाले संजय पवार का जन्मदिन बडी धुमधाम से मनाया जायेगा। उनके जन्मदिन पर रमेश यादव , नाझिम खान, जगनारायन चौधरी, संदीप पारकर, संतोष नाईक,सायमन अल्मेडा ( डैनी)अशरत धोडके, अनिल कोटियन और भी समाननीय लोग उपस्थित थे। संजय पवार ने आये हुँये सभी मित्रों का आभार ब्यक्त किया।
रिपोर्टर