थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा 70 किग्रा0 गोमांस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी ।। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना सूक्ष्म प्रकाश के नेतृत्व में दिनांक 27.9.19 को उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार चेकिंग संदिग्घ व्यक्ति/वाहन व देखभाल के लिए क्षेत्र में   मौजूद थे ।तभी मुखबिर की सूचना पर दो नफर अभियुक्त ,एजाज पुत्र हसन रजा , 2. सरवर पुत्र हकीकुल्लाह निवासीगण इसौली थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को पुलिस टीम थाना मुसाफिरखाना अमेठी द्वारा दिनांक 27.9.19 समय 16.40 पर शाम गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से लगभग 70 किग्रा गोमांश बरामद हुआ । जिस पर मुकदमा आख्या सं0 372/19 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम अभियुक्त उपरोक्त के पंजीकृत कर अभियुक्त गण को जेल भेजा गया ।इस अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार (चौकी प्रभारी अलीगंज) थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी,मुख्य आरक्षी राम बृक्ष यादव (चौकी अलीगंज) थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, आरक्षी मृत्युन्जय (चौकी अलीगंज) थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी,आरक्षी सुरेश मिश्रा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी,आरक्षी बिजेन्द्र वर्मा थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट