इस समय सुर्खियों में हैं मछलीशहर कोतवाल पर्व कुमार सिंह

जौनपुर ।। मछलीशहर कोतवाली पर तैनात प्रभारी निरीक्षक पर्व कुमार सिंह इस समय खासे सुर्खियों में बने हुये हैं। लोगों का कहना है उनके आने के बाद एनसीआर व धारा 151 का मामला दर्ज करने में मछलीशहर कोतवाली जौनपुर में नम्बर 1 बन गयी है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार पर्व कुमार सिंह की जब से यहां तैनाती हुई है तब से लेकर आज तक मामला संगीन हो या हल्का, सबमें दोनों पक्षों पर सुलह के लिये दबाव बनाया जाता है। सुबह हो गयी तो जेब खर्च भी निकल जाता है। यदि किसी भी कारण से दोनों पक्षों में सुलह नहीं हुई तो वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र को नजरअंदाज करते हुये मनगढ़ंत कहानी बता दिया जाता है। इतना ही नहीं, पीड़ित का एनसीआर दर्ज करके उसे न्यायालय भेज दिया जाता है। लोगों की मानें तो आज तक किसी भी मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इसको लेकर लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में दिन-रात अथक प्रयासरत है कि जनता को अच्छी-खासी प्रशासनिक सेवाएं प्रदान करायी जाय लेकिन कुछ भ्रष्ट प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के अलावा ऐसे थानेदारों व कोतवालों द्वारा सरकार के मंसूबों पर पानी फेरा जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट