अमेठी सांसद मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा आर्थिक मदद व राहत सामग्री
- Hindi Samaachar
- Sep 29, 2019
- 552 views
अमेठी ।। केंद्रीय कपड़ा व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद के साथ राहत सामग्री भेजी है। ज़िले में पिछले तीन दिनों में बारिश में दीवार गिरने और उसके मलबे में दबकर आठ लोगों की मौत की सूचना पर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ज़ुबिन इरानी ने अपने प्रतिनिधि विजय गुप्ता को तत्काल पीड़ित परिवारों की मदद के लिए भेजा है। रविवार को सांसद प्रतिनिधि ने उत्थान सेवा संस्थान के साथ दिवंगत हुए राम आसरे पुत्र माताभीख यादव आयु 55 वर्ष निवासी ग्राम चतुर्भुजपुर तहसील अमेठी, धर्मराज वर्मा पुत्र स्व श्यामलाल आयु 45 वर्ष निवासी ग्राम छीड़ा तहसील अमेठी, गुड्डा देवी पत्नी धर्मराज वर्मा आयु 42 वर्ष निवासी ग्राम छीड़ा तहसील अमेठी, श्यामादेवी पत्नी रामजस आयु 50 वर्ष निवासी ग्राम थौरा तहसील अमेठी, जसवंत सिंह पुत्र कड़ेदीन आयु 52 वर्ष निवासी ग्राम घाघूधार तहसील अमेठी, दद्दन पुत्र राम औतार आयु 62 निवासी ग्राम रामगढ़ तहसील अमेठी, वीरेन्द्र कुमार पुत्र वीर बहादुर आयु 10 वर्ष निवासी ग्राम पनहौना तहसील तिलोई व रियाजुल पत्नी मोहर्रम अली निवासी खालिसपुर तहसील तिलोई के घर पहुँच कर पीड़ित परिवार से सांसद की टेलीफ़ोन पर बात कराई।सांसद ने पीड़ित परिवार को ढांढस बधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि संकट की घड़ी में हम परिवार के साथ है। दिवंगत हुए परिवारों के साथ ही स्थानीय सांसद ने उन परिवारों को भी सहायता सामग्री भेजी है । जो किसी न किसी रूप में बारिश के शिकार हुए । बारिश में जिनके घर गिरे या क्षतिग्रस्त हुए हैं उन्हें भी बाढ़ राहत सामग्री दी जा रही है । बारिश की वजह से प्रभावित हुए परिवारों को चावल , आटा , दाल , सब्ज़ी , मसाला , सरसों का तेल , कपड़ा ,चादर व तिरपाल सहित सभी ज़रूरी दैनिक उपयोग के सामान मुहैया कराया जा रहा है
रिपोर्टर