
पवन कुमार सिंह केसरिया हिंदुस्तान निर्माण संघ के प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Sep 29, 2019
- 506 views
केसरिया हिंदुस्थान निर्माण संघ ने पवन कुमार सिंह को प्रदेश प्रवक्ता मुख्य प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश का दायित्व सौंपा । जिसकी जानकारी केसरिया हिंदुस्थान निर्माण संघ की संरक्षिका दीदी साध्वी वृंदा मयूरी जी के दिशा निर्देश अनुसार राष्ट्रीय महासचिव अमित श्रीवास्तव जी , व राष्ट्रीय सचिव पियूष उपाध्याय जी ने राष्ट्रीय कार्यालय मथुरा से विज्ञप्ति जारी करके यह सूचना प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश मुख्य प्रकोष्ठ आनंद देव तिवारी ( बाबा तिवारी ) जी को दिया संगठन द्वारा जारी इस दिशा निर्देश को संज्ञान में लेते हुए तिवारी जी ने तत्काल पवन कुमार सिंह जी से संपर्क किया और संगठन द्वारा जो दायित्व को दिया गया था उसकी जानकारी दी और प्रदेश प्रवक्ता मुख्य प्रकोष्ठ के पद की शपथ भी सिंह जी को दिलवाई शपथ ग्रहण करने के बाद पवन जी ने संगठन को आगे बढ़ाने और उसके उद्देश्यों को लोगों तक पहुंचाने की कसम खाई पवन जी के प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने का संगठन के लोगों ने संगठन का आभार व्यक्त किया और खुशी भी जताई इस मौके पर संगठन के ध्रुव बाबू कुशवाहा सनी शर्मा कमलेश मिश्रा प्रकाश चंद्र शुक्ला राकेश मिश्रा शेरू बेन वंशी आदि संगठन के बहुत से लोग उपस्थित थे।
रिपोर्टर