
अखिल भारतीय यादव महासंघ के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Oct 02, 2019
- 686 views
मुंबई।। बांद्रा मे अखिल भारतीय यादव महासंघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप यादव का जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया गया। इस शुभ अवसर उनके सभी मित्र गंण एक एक करके एकत्रित हो रहे थे। सभी अपने लाडले वकील, समाज सेवक और दरिया दिल से मिलने वाले सुरेन्द्र प्रताप को जन्म दिन की बधाई दे रहे थे।
बृजेश यादव जो पूर्वांचल विकास परिवार के (प्रभारी उ.प्र.) उन्होंने बताया। आज हम सबके प्रिय और समाज सेवक सुरेन्द्र प्रताप यादव का जन्मदिन उनके आँफिस मे केक काटकर और फूलों का गुलदस्ता देकर मनाया गया।
इस अवसर उपस्थित, गिरजा शंकर यादव, शेषमणि यादव, दिलीप यादव , रामसमुझ यादव (पोलिटिकल ट्रेनर), मधुसूदसन मौर्या, गुलाबचंद विश्वकर्मा, रामधनी यादव एवं अन्य अधिवक्ताओ ( Advocates) गले लगकर आभार ब्यक्त किया सुरेन्द्र यादव ने।
रिपोर्टर