
फेसबुक पर महिला से हुई मित्रता, युवक ने बनाया बंधक
- Hindi Samaachar
- Oct 03, 2019
- 254 views
जौनपुर ।। फेसबुक पर चैटिंग व सोशल मीडिया पर सक्रियता कभी खतरनाक भी साबित हो सकता है। इसका एक उदाहरण मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र का यह मामला है।जिसमें फेसबुक फ्रेंड से चैटिंग करने वाली विवाहिता उसके झांसे में आकर प्रयागराज पहुंची तो वहां से उसे पूना में ले जाकर बंधक बना लिया गया।मौका पाकर उसने पति को फोन कर उसके चंगुल से छुड़ाने की बात कही।पति ने मुंगराबादशाहपुर थाने में आरोपित के खिलाफ 22 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया है। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी पति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है कि नौ सितंबर को उसकी पत्नी मायके जाने की बात कर घर से गई लेकिन वापस नहीं आई।इस संबंध में उसके द्वारा 11 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इसके बाद उसके मोबाइल पर पत्नी के मोबाइल नंबर से फोन आया कि करीब एक साल से फेसबुक के जरिए प्रदीप कुमार जो आगरा का रहने वाला है। उससे बातचीत होती रही। उसके झांसे में आकर उससे मिलने प्रयागराज चली गई।वहां उससे मुलाकात हुई। इसके बाद घुमाने-फिराने के बहाने पूना लेकर चला आया और यही उसे बंधक बना लिया। वह मौका पाकर फोन कर रही है। पति की तहरीर पर मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया और उसे पूना से लाने की कार्रवाई की।
रिपोर्टर