
रसोइयाँ की जान बचाने में शिक्षक ने गँवाई जान
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Oct 04, 2019
- 1118 views
जमौली( जौनपुर) ।। सरपतहां थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमौली में शुक्रवार की सुबह करंट के चपेट में आने से शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
भेला गाँव के निवासी कृष्ण कुमार मिश्र (लगभग55 वर्ष) प्राथमिक विद्यालय जमौली पर बतौर शिक्षक कार्यरत थे। ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में ही दुर्गा पूजा पांडाल की स्थापना की है तथा बगल के ही एक व्यक्ति के घर से तार लगाकर बिजली खींचा था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे प्राथमिक विद्यालय की रसोइयां सुनीता (60) हैंडपंप पर पानी लेने गई और करंट की चपेट में आ गई। पास में खड़े विद्यालय के अध्यापक श्री मिश्र ने उसे देखा तो उसे बचाने दौड़ पड़े। उन्होंने झटका देकर रसोइयाँ को दूर फेक दिया । रसोइया तो बच गई लेकिन वे खुद ही करंट की चपेट में आ गए और वहीं गिर पड़े। आनन-फानन में लोग उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला पहुंचे ,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर विद्युत के चपेट से घायल रसोइया सुनीता का इलाज कराया जा रहा है।
देखिये जौनपुर का जलालपुर क्यो कॉप उठा इसे क्लिक करे
थाना सरपतहाँ पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है तथा इस मामले में जाँच की बात कही है ।
रिपोर्टर