नवी मुंबई काँग्रेस के जिलाध्यक्ष दशरथ भगत बीजेपी में हुए सामिल

नवी मुंबई ।। ऐन विधानसभा चुनाव दौरान नवी मुंबई काँग्रेस को जोरदार झटका देते हुए काँग्रेस के पूर्व जिल्हाध्यक्ष दशरथ भगत,नगरसेवक अंकुश सोनावणे, निशांत भगत नवी मुंबई यूथ काँग्रेस बेलापुर असेंबली प्रेसिडेंट के अनिकेत देशमुख सहित विजय वालुंज असंख्य कार्यकर्ताओ समेत गणेश नाईक और संजय उपाध्याय की उपस्थिती में बीजेपी में शामिल हुए।इस पक्ष प्रवेश दौरान पूर्व सांसद संजीव नाईक,संदीप नाईक,जिल्हाध्यक्ष रामचंद्र घरत,अनंत सुतार, पूर्व महापौर सागर नाईक आदि उपस्थित थे।इस दौरान दशरथ भगत ने भाषण में कहा कि कॉलेज जीवन से काँग्रेस के लिए काम किया।गणेश नाईक के नेतृत्व में प्रवेश करना खुशी की बात।मंच बदला -भूमिका बदली,नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस ने विकास किया इसलिए आज बीजेपी में गये।३० वर्ष काँग्रेस में काम किया ,गणेश नाईक के नेतृत्व में प्रवेश करते समय केवल एक सपना नवी मुम्बई का विकास।नवी मुंबई को 24 घण्टे पानी और यहां का विकास गणेश नाईक ने किया।बीजेपी में आने का मुख्य कारण शहर का विकास और यहां के प्रकल्प ग्रस्तो की समस्याओं का निराकरण।नवी मुंबई को दिशा केवल गणेश नाईक दे सकते है।२०१५ से मन बदलने का विचार था और आखिर पांच वर्षों बाद मेरा मन बदला।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट