धमाके में एक की मौत, तीन घायल ...

अमानीगंज, अयोध्या ।। थाना खण्डासा क्षेत्र अन्तर्गत अंजरौली गांव में एक घर में आज़ मंगलवार सायं लगभग सात बजे जोरदार धमाका हो गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गैस सिलेण्डर के सम्भावित धमाके में पैंतीस वर्षीय गुलाम मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गयी । मृतक के साठ वर्षीय पिता शाह मोहम्मद और उसकी दो बहनें घायल बताई जा रही हैं ।

उक्त भीषण धमाके में घायल हुए तीनों तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया ।

मृतक के पड़ोसी रामनारायण और रामदेव के घर की भी छत उड़ गयी । एस डी एम मिल्कीपुर, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर व खण्डासा, कुमार गंज, इनायत नगर थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है । पुलिस घटना के कारणों की छानबीन में जुट गयी है । प्रथम दृष्टया गैस सिलेण्डर में धमाके की संभावना जताई जा रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट