कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधानसभा उम्मीदवार के कार्यालय का उद्घाटन

भिवंडी।। भिवंडी 137 पूर्व विधानसभा चुनाव क्षेत्र के उम्मीदवार संतोष एम शेट्टी के चुनावी मध्यवर्ती कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह गैबीनगर में संपन्न हुआ। जिसका उद्घाटन भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी, भिवंडी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शोएब गुड्डू, सभागृह नेता प्रशांत लाड, पूर्व सांसद सुरेश टावरे, पूर्व मंत्री वकार मोमिन, प्रदेश महासचिव तारिक फारुकी, पप्पू राका, एडवोकेट यासीन मोमिन, रिपाई एक्तावादी भिवंडी अध्यक्ष विकास निकम आदि की उपस्थिति में किया गया ।उक्त अवसर पर शोएब गुड्डू, रसीद ताहिर, संतोष एम शेट्टी, जावेद दलवी,विकास निकम, एडवोकेट यासीन मोमिन ने संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की कडी आलोचना करते हुए कहा कि पूर्व से आज तक इनका केवल यही नारा है अच्छे दिन आएंगे, सबका साथ सबका विकास, नौजवानों को रोजगार देने का वादा आदि जो केवल नारा ही बनकर रह गया है। और भाजपा सरकार सारे काम इसके विपरीत कर रही है परिणामस्वरूप देश के शिक्षित नौजवान बेरोजगार हो गए हैं और इनके शासनकाल में किसी का विकास हो या न हो लेकिन भाजपा वालों का खूब विकास हो रहा है मानव जैसे  भाजपा का विकास ही सबका साथ सबका विकास व अच्छे दिन हैं। दोस्तो समय आ गया है इनसे हिसाब किताब चुकता करने का पुनः वही लोग आपके पास आएंगे अच्छे दिन आएंगे की गुहार लगाएंगे इनको अपने अमूल्य मतों से जवाब दीजिए ताकि वह लोग अपने घर में ही आराम करते हुए समय व्यतीत करें। उपस्थित मेहमानों को पुष्प गुच्छ देकर नगरसेवक इस्माईल मिर्ची स्वागत सत्कार किया,उक्त अवसर पर अनिल फडतरे, गटनेता हलीम अंसारी, नगरसेवक इमरान खान, अहमद सिद्दीकी,तलहा मोमिन, मतलूब सरदार, जावेद खान, अशफाक अंसारी, अरूण राउत, अशरफ खान,मलिक मोमिन, मिर्जा जाकिर मोतीवाले, सुफियान शेख, डॉ जुबेर अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फजले खान, सुहेल खान,इमामुद्दीन अंसारी, शब्बीर खान, महिला अध्यक्षा रेहाना अंसारी अंसारी,सचिव प्रवीन खान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन इकबाल सिद्दीकी ने किया। तथा कार्यक्रम का आयोजन नगरसेवक इस्माईल मिर्ची ने किया था.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट