वंचित बहुजन विकास आघाडी उम्मीदवार सुहास बोर्डे के मध्य वर्ती कार्यालय का उद्घाटन

भिवंडी ।। भिवंडी पश्चिम विधानसभा १३६ के तेज तर्रार युवा नेता व वंचित  बहुजन विकास आघाडी उम्मीदवार सुहास बोर्डे का कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ. इस अवसर पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ समर्थक उपस्थित थें, गौरतलब हो कि इस सीट पर वंचित बहुजन विकास आघाडी की टक्कर भाजपा उम्मीदवार व वर्तमान विधायक महेश चौगले से सीधी टक्कर हैं , सुहास बोर्डे के समर्थको की भीड़ से भाजपा के उम्मीदवार को परेशानियां खड़ी कर रखी हुई है.इस सीट से वंचित विकास आघाडी की जीत तय मानी जा रही है, मध्य वर्ती कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर  लोक सभा अध्यक्ष अनिल भवर ,महबूब बादशाह शेख , उत्तेज जाधव ,आदि पदाधिकारी उपस्थित थें.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट