बीआईपी गाड़ी को पार कराने में पुलिस एस्कॉर्ट के चालक ले सकते हैं जान

वाराणसी ।। सिगरा थाना क्षेत्र के महमूरगंज मार्ग पर वीआईपी गाड़ियो को पास कराने के चक्कर में वाराणसी पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी किसी की भी जान ले सकती है। ऐसा ही वाकया शनिवार  को पूर्वाहन देखने को मिला है। पुलिस एस्कॉर्ट की जिप्सी जिसका नंबर यूपी 65 एजी 0390 है, ने गाड़ी को इस तरह से सड़क पर काटा की दूसरी गाड़ी नाले में जाने से बाल-बाल बच गयी। जिससे बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई।एस्कॉर्ट जिप्सी  का चालक वाराणसी पुलिस का सिपाही बताया जाता है। विरोध करने पर एस्कॉर्ट जिप्सी का चालक तपाक से जवाब दिया कि तुम नाले में जाओ चाहे खाई में हमें तो अपनी मंजिल पर पहुंचना है। सिपाही अभद्र तरीके से बात करता हुआ आगे निकल गया।सिपाही की यह बात सुनकर क्षेत्रीय लोगों में एक तरफ जहां आक्रोश व्याप्त है।वही लोग वीवीआइपी गाड़ियों से डरे और सहमे भी है। क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि पुलिस के उच्चाधिकारी वीवीआइपी गाड़ियों के चालक को कड़ी हिदायत दें ताकि बड़ी दुर्घटना होने से बच सकें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट