
१०० गांव से अधिक गाँवों ने किया मतदान से बहिष्कार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 20, 2019
- 500 views
टोरेंट पावर कंपनी के भष्ट्र कार्यभार नागरिक परेशान
भिवंडी ।। टोरेंट पावर कंपनी द्वारा बिजली बिल में वृद्धि तथा बिजली चोरी के झूठे केस में फौजदारी मुकदमें दर्ज करवाने के कारण नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं. जिसके कारण १०० गांव से अधिक गांवों ने विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला कर चुनाव का बहिष्कार किया हैं.
गौरतलब हो कि भिवंडी शहर तथा ग्रामीण भागों में बिजली की सप्लाई करने तथा बिल वसूली करने का ठेका टोरेंट पावर कंपनी को राज्य सरकार ने दिया हैं. किन्तु मनमाने तरीके से बिजली के बिल में वृद्धि तथा उपभोक्ताओं पर झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने के कारण स्थानीय ग्रामीण निवासियों सहित शहरी भागों के उपभोक्ताओं में कंपनी के खिलाफ नाराजगी व्यक्त हैं.जिसके कारण सौं गाँव से गाँवों ने इस विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करते मतदान नहीं करने का फ़ैसला किया हैं. चुनाव बहिष्कार के कारण ठाणे जिले में मतदान का प्रतिशत घटने की संभावना हैं.
भिवंडी तालुका के दिवे ,केवणी , पाये , पायगांव , खारबांय , नवघर ,अंजूर , मानकोलो , सुराई , आदि गांव के नागरिक ने मतदान नहीं करने का निर्णय लिया हैं इसके साथ ही भरोडी, ओवली, ठाकऱ्याचा पाडा, डोंगराली, अलीमघर, वडूनवघर, वडघर आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों को जनजागृति कर मतदान नहीं करने का प्रचार किया जा रहा हैं. टोरेंट पावर कंपनी द्वारा जहां बिजली बिल में वृद्धि की गयी हैं वही पर बिजली चोरी के झूठे केस में नागरिकों को फंसाया जा रहा हैं इसके साथ ही नागरिकों से दंड के रूप में अधिक राशि वसूली जा रही हैं. जिसके कारण ग्रामीणों सहित शहरी भाग के नागरिकों में कंपनी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हैं.इस लिए इस विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला लिया हैं. वही पर टोरेंट पावर कंपनी के विरोध में सामजिक संगठनों सहित राजकीय पक्षों द्वारा पिछले काई सालों में अनेक बार आंदोलन , मोर्चा निकाल कर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है. वही पर अनेक गांवों के ग्रामीणों द्वारा इस कंपनी के खिलाफ भूख आन्दोलन भी किया गया है.किन्तु वर्तमान सरकार ने कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया गया. इसके विपरीत सरकार ने इसका ठेके की मुद्दत भी बढ़ा दिया हैं. जिसके कारण ग्रामीण भागों ने नागरिकों ने एकत्र होकर विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर मतदान नहीं करने का फैसला लिया हैं
भिवंडी ग्रामीण १३४ विधानसभा सीटपर शिवसेना महायुती के उम्मीदवार विधायक शांता राम मोरे पुनः दूसरी बार चुनाव मैदान में है इसके साथ ही मनसे से भांगी गोवारी व राष्ट्रवादी कांग्रेस महा आघाडी से माधुरी म्हात्रे सहित कुल सात उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, १०० गांव से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने मतदान नहीं करने तथा चुनाव का बहिष्कार करने के कारण मतदान प्रतिशत भारी कमी आ सकती हैं.
रिपोर्टर