राष्ट्रवादी में प्रवेश करने वाले शिवसैनिको की हुई घर वापसी

भिवंडी ।। तालुका के मौजे टेंभवली गांव के पूर्व  शाखाप्रमुख हरेश नांदुरकर की शाखाप्रमुख पद से  अचानक  समर्थक शिवसैनिको के  राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी में  प्रवेश किया था। लेकिन  हरेश नांदुरकर को वरिष्ठो ने  समझा बुझाकर  उन्हें  तालुका स्तर पर पद देेने हेतु  आश्वासन दिया है  ।जिसकाण राष्ट्रवादी में  प्रवेश करने  वाले  देवेंद्र गोराडकर ,योगेश बाबरे,दीपक पाटील ,सतिश पाटील,जयहिंद नांदुरकर ,मयूर गोराडकर ,शादाब शेख ,परेश जाधव ,सूरज पाटील ,अजय जोशी आदि  सहित राष्ट्रवादी में  प्रवेश करने वाले  शिवसैनिको ने  पुनः शिवसेना में  प्रवेश कर के घरवापसी की है  ।शिवसेना में स्थानिक स्तर पर  पूर्व छह महीने  से किसी न किसी कारणवश मतभेद  शुरु था ।इसलिए  शिवसेना तालुका प्रमुख विश्वास थले ने  तत्काल  प्रभाव से  निर्णय लेकर शाखा प्रमुख के रूप में  नरेंद्र गोराडकर की नियुक्ति  की है  ।परंतु  ऐन विधानसभा चुनाव में चुनावी समर  शुरु है और  शाखाप्रमुख बदली करने  से  नाराज समर्थक शिवसैनिको ने  राकापा  जिला युवक अध्यक्ष महेंद्र पाटील से  संपर्क कर १५ अक्टूबर से प्रचार रैली में  राष्ट्रवादी में प्रवेश कर लिया था जिससे  शिवसेना में  खलबली मच गई थी जिसे गंभीरतापूर्वक  लेते  हुए वरिष्ठ स्तर पर  नाराज शिवसैनिको को समझा बुझाकर  पुनः उन्हें  शिवसेना में  प्रवेश कराया गया है उक्त अवसर पर  शिवसैनिक वासुदेव पाटील ,शेखर भोईर ,प्रवीण भोईर  आदि उपस्थित  थे  

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट