वाराणसी में राजातालाब तहसील पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने मजदूरों किसानों भूमिहीन खेत मजदूरों के मुद्दे पर किया धरना प्रदर्शन

वाराणसी ।। राजातालाब तहसील में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा बिजली मूल्य वृद्धि ठेका खेती रोजगार की समस्या आवारा पशुओं के फसलों की बर्बादी आदि मुद्दे पर चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी अभियान के तहत राजातालाब तहसील पर सैकड़ों मजदूरों किसानों भूमिहीन खेत मजदूरों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन धरना प्रदर्शन किया धरने का नेतृत्व डॉक्टर हीरालाल यादव ने कहा वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश में बीजेपी की सरकार है इन्होंने जो भी चुनावी वादा किया था आज तक पूरा नहीं किया यहां तक कि जो किसान खेतों में अनाज उगा रहे हैं उनको आवारा छुट्टा पशुओं खा जा रहे हैं किसान बर्बाद होने के कगार पर है इन्हीं सब मुद्दों को लेकर बढ़ती हुई बिजली बिल किसानों की समस्या बलात्कार तमाम ऐसे मुद्दे को लेकर तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया वक्ताओं में हीरालाल यादव राज्य सचिव नंदलाल पटेल जिला मंत्री लालमणि वर्मा श्री रामपाल शिव शंकर शास्त्री राम चंद्र शास्त्री रामभरोस श्यामलाल मौर्य कमला दूधनाथ को शीला गौरीशंकर रामनारायण सुमारू वारसी आदि मुख्य रूप से शामिल थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट