नींद में छत से गिरकर युवक की मौत

जौनपुर ।। केराकत कस्बे के नालापार मोहल्ला में रविवार की रात लघुशंका के लिए उठा युवक नींद के गफलत में छत से गिर गया।  उसे एक निजी अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत युवक माता-पिता का इकलौता पुत्र था। घटना से परिवार में कोहराम मचा  है। उक्त मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय पिटू सोनकर  रात में खाना खाने के बाद सोया था। लघुशंका महसूस होने पर नींद खुली तो वह छत पर गया। लघुशंका करते समय नींद के झोंके में असंतुलित होकर छत से गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट आने के साथ ही नाक व कान से भी रक्तस्त्राव होने लगा। उसकी चीख पुकार सुनकर परिजन जागकर पहुंचे और इलाज के लिए आनन-फानन में निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने   मृत घोषित कर दिया। उसके पिता का भी देहांत हो चुका है। पिटू मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह तीन मासूम बच्चों का पिता था। मां व पत्नी का करूण-क्रंदन हर किसी का कलेजा दहला रहा है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बिना शव की अंत्येष्टि कर दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट