दिवाली से पहले वाराणसी में कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता

वाराणसी ।। वाराणसी में दिवाली से पहले कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच को बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई लगभग 10 वर्षो से फरार अपराधी रूपेश सेठ को क्राइम ब्रांच और कैंट पुलिस ने कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 से गिरफ्तार किया रूपेश सेठ के ऊपर लगभग 46 मुकदमे दर्ज हैं जोकि कई थानों का हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है और लगभग 10 वर्षों से पुलिस की नजरों से बचकर फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर आज क्राइम ब्रांच और कैंट पुलिस ने रूपेश सेठ को गिरफ्तार किया रूपेश सेठ के पास एक पिस्टल 32 बोर का और कच्चा सोना बरामद किया गया कच्चे सोने की कीमत लगभग ₹3000000 आंकी गई है गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कैंट और क्राइम ब्रांच प्रभारी के टीम मौजूद थी आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी आनंद कुलकर्णी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को इसकी जानकारी दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट