भिवंडी में मासूम से बलात्कार के बाद हत्या

भिवंडी।।  शहर पुलिस के निष्क्रियता के कारण बलात्कार , हत्या , चोरी ,छिनौती, छेड़ छाड के घटनाओं का ग्राफ तेजी से ऊपर की तरफ भाग रहा हैं. आऐ दिन बलात्कार व हत्या जैसे संगीन अपराध शहर में घटित हो रहे हैं.जिसके कारण स्थानीय निवासियों में भय का वातावरण छाया हुआ हैं.कोन गांव पुलिस स्टेशन परिसर अपराधियों के लिए अड्डा बन चुका हैं इसी क्षेत्र में दर्जनों बीयर बार , लाजिंग बोडिंग अबैध रूप से पुलिस के संरक्षण में चल रहे हैं जिसमें शाम ढालते अपराधियों की भींड जमा हो जाती हैं. बीयर बारों में बंगालदेशी बार बालाऔ थिरकते हुए हाइवे पर बंद शराब को खुल्लम खुल्ला परोसती हैं.कोन गांव पुलिस जानकारी रखने बाद भी इन अबैध रूप से चल रहे बीयर बारों तथा लाजों पर कार्रवाई नहीं करती.जिसके कारण आस पास क्षेत्रों में अपराधियों द्वारा हत्या , बलात्कार , छिनौती जैसे संगीन अपराधों का अंजाम दिया जाता हैं.
    इसी पुलिस स्टेशन अंर्तगत ६ वर्षीय मासूम बालिका का बलात्कार कर फिर गला दबाकर हत्या करने की घटना मंगलवार को सुबह घटित हुई हैं. इस घटना में कोन गाँव पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं.
    मिली जानकारी के अनुसार कोनगांव पुलिस स्टेशन के समीप सरवली पाडा, पाइप लाईन के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ६ वर्षीय मासूम का बलात्कार कर गला दबाकर हत्या कर दी. सरवली पाडा में स्थित एम आईडीसी के एक निजी कंपनी में मजदूरी करने वाला परिवार मूलतः विहार राज्य नालंदा जिले का रहने वाला था.
दीपावली उत्सव होने के कारण एम आईडीसी क्षेत्र में स्थित सभी कंपनियां बंद थी. सोमवार को माही कुमारी योगेंद्र महातो (६) अपने परिवार के साथ घर पर थी. शाम को अपने घर के बाहर खेल रही थी. कि अचानक गायब हो गयी. परिवार जनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी माही कुमारी का पता नहीं चला. मंगलवार ‌सुबह पाईप लाईन के झाड़ियों में मासूम का शव मिला. ६ वर्षीय मासूम का शव मिलने की सूचना मिलते ही कोन गाँव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर , भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचें. शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्डम के लिए स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया.पोस्ट मार्डम रिपोर्ट के अनुसार मृतक मासूम से पहले बलात्कार किया गया, बाद में गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई. कोन गांव पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि.३६३ ,३०२ ,२०१ , ३६४ ,३६६ (अ ) ,३७६ सह लैंगिक अपराध बाल संरक्षण अधिनियम २०१२ के कलम ४,८,९ (ह ) १० प्रमाणे गुन्हा दाखल दाखल कर एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी. किन्तु अभी तक इस प्रकरण का खुलासा नहीं हो पाया हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट