
अखंड हिन्दू परिवार ने वंचित आदिवासीयो के साथ मनाई दिवाली
- Hindi Samaachar
- Oct 30, 2019
- 1929 views
कल्याण ।। अखंड हिन्दू परिवार के द्वारा संगठित हिन्दू-समर्थ भारत के उद्देश्य के तहत कल्याण क्षेत्र के मलंग गढ़ परिसर के वंचित आदिवासी गावो में दिवाली के शुभ अवसर पर आदिवासी महिलाओं को साड़ी और मिठाई भेट सवरूप दिया गया और बच्चो को चॉक्लेट, बिस्कुट, मिठाई ,चिप्स ,पटाखे दे कर कार्यक्रम किया गया। जिसमे संस्था के पदाधिकारियों ने जरूरत मंदो के साथ दिवाली में उपयोगी वस्तु वितरण किये वही दिवाली पर सामाग्री पाकर जहां बच्चे प्रसन्न हो गए वही महिलाओ में भी खुशी जाहिर की बता दे कि अखंड हिन्दू परिवार की तरफ से हर वर्ष दीपावली में आदिवासियों को तोहफे बाटे जाते है इनका कहना है कि गरीब जनता व अनाथ आश्रम के लोगो के पास तो सभी जाते है परंतु इन गरीब वंचित आदिवासियों की सुध जल्दी नही ली जाती है ।
रिपोर्टर