विमला बहन गुजराती स्कूल में महिला व अपंग बाल विकास संस्था द्वारा निशुल्क नोटबुक वितरण

कल्यान । महिला व अपंग बाल विकास संस्था द्वारा आंबिवली पूर्व मोहने में स्थित विमला बहन गुजराती स्कूल में शाम 4:00 बजे 49 जरूरत मंद छात्र / छात्राओं को निशुल्क  नोट - बुक वितरण किया गया  जिसमे संस्था की संस्थापिका अध्यक्षा नूतन आलोक पाण्डेय और संस्था के सभी पदाधिकारियों का उक्त विद्यालय की मुख्य अध्यापिका भारती बहन ने आभार व्यक्त किया और संस्था द्वारा ऐसे कार्य किए जाने के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी महेंदमणि पांडे  ,राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश तिवारी ,ठाणे जिला के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ,प्रधानाचार्य   कंचन पाठक ,  मुख्याध्यापिका लक्ष्मी राजभर , शिक्षिका जयदेवी वर्मा , पत्रकार मयंक ( मुन्ना ) यादव , जितेंद्र गुप्ता व उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक गण मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट