
माँ और बेटा एक बार फिर
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 28, 2019
- 344 views
राम कुमार ब्यूरो रिपोर्ट
छपरा के मकेर गांव से सम्बन्ध रखने वाली विभा श्रीवास्तव और उनके बेटे विपुल शरण श्रीवास्तव को (स्वर्गीय श्री भगवान प्रसाद की बहू और उनके पौत्र ) को संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित अंतरराष्ट्रीय परिसंघ की एनजीओ (आई-कांगो) द्वारा “कर्मवीर चक्र” सम्मान से सम्मानित किया गया ।
यह सम्मान नोएडा में आयोजित 3 दिवसीय (25-27 नवंबर) “रेक्स कर्मवीर ग्लोबल फेलौशिप” के दौरान प्रदान किया गया ।
कौन-कौन हुए यह इस सम्मान से सम्मानित - - - - -
मालूम हो कि यह सम्मान प्राप्त करने वालों में देश-विदेश के नामचीन लोग रह चुके है जिनमें पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम,
सफ़ेद क्रांति के जनक वर्गीज़ कुरियन, एक्ट्रेस गुल पनाग,
संयुक्त राष्ट्र के पूर्व डाइरेक्टर डेविड नूर ,
पूर्व अमेरिकी राजदूत और समाजसेवी जॉन ग्रैहम आदि शामिल है।
विभा द्वारा किया गया कार्य व सम्मान
ज्ञात हो की विभा आज क्रोचेट क्वीन (क्रोशिया रानी) के नाम से प्रसिद्द हो रही है l विभा क्रोशिया कला को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नयी पहचान देने की लगातार कोशिश पिछले 25 सालों से कर रही हैँ l विभा अब तक कई महिलाओं को क्रोशिया की ट्रेनिंग दे कर उन्हें आत्मनिर्भर बना चुकी हैँ l विभा द्वारा क्रोशिया से बनाये जाने वाले अद्वितीय और अद्भुत आभूषणों की मांग सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों मे भी बहुत है l उन्हें अपने इस काम के लिए एहसास प्रेरक सम्मान, इंडिया युथ अवार्ड, सारण की बेटी सम्मान और भी कई अवार्ड मिल चुके हैँ l
विपुल शरण, विभा श्रीवास्तव के बेटे हैँ और एक जाने माने उत्प्रेरक के रूप मे अपनी पहचान बना चुके है l पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर और स्वउद्यमी हैँ l उन्होंने अपनी नौकरी बहुत कम उम्र मे छोड़ कर स्किल माइंड्स फाउंडेशन की स्थापना की जो एक गैर सरकारी संस्थान (NGO) है और समाज के लोगों को जागरूक कर के शिक्षा, कौशल, और रोज़गार दिलाने मे उनकी मदद करती है l
विपुल शरण के द्वारा किया गया कार्य , और सम्मान
विपुल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युवा शशक्तिकरण के उदाहरण रह चुके हैँ । बीते साल विपुल को इंटरनेशनल पीपल्स चॉइस अवार्ड 2018 से कोलंबो, श्रीलंका मे सम्मानित किया जा चुका है l इसके अलावे भी विपुल अपने कामों के लिए कई और संस्थाओं के द्वारा सम्मानित किये जा चुके हैँ l
REX कर्मवीर ग्लोबल फेलोशिप (आरकेजीएफ) और कर्मवीर चक्र पुरस्कार सामाजिक जागरूकता लाने और जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोगों की मान्यता और प्राप्ति के लिए स्थापित किया गया है । ये पारिस्थितिकी तंत्र और जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए भी, जो सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करने और हमारे समाज में लोगों की मदद करने के लिए एक सकारात्मक मानसिकता विकसित करना / बढ़ाना और इस प्रकार प्रभाव डालने अथवा सामूहिक परिवर्तन लाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं ।
कौन-कौन आते हैं इस सम्मान के दायरे में : - - -
RKGF उन सभी परिवर्तनकर्ताओं के लिए है जो हमारे सरल लेकिन सम्मोहक मंत्र "मैं दुनिया को बदलने के लिए बदलता हूं" मे विश्वास रखते हैं ।
RKGF फेलोशिप एक सीखने और सहयोग की प्रक्रिया है जिसके परिणामस्वरूप व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास सभी के लिए होता है।
REXperience पर इंटरएक्टिव, अनुभवी और पार्टिसिपेटरी लर्निंग, एक पुरस्कार (जिसे सबसे परिणामी REXperience के रूप में कहा जाता है, जो कि moJOsh से भरा है, पूर्ववर्ती साथियों और दुनिया भर के प्रतिभागियों द्वारा), पदक और प्रशस्ति पत्र के अलावा, जो आपको प्राप्त होता है और सम्मानित किया जाता है ।
साथियों के बीच बुद्धि हस्तांतरण और ज्ञान साझा करना एक और बड़ा रास्ता है, क्योंकि REXperience पर, हम सभी लगातार एक-दूसरे से सीखते हैं, और यह 3-दिवसीय REX CONCLiVE और पुरस्कार समारोह का सार है जो नवंबर 2019 (25-27 नवम्बर 2019) में आयोजित किया जाएगा।
विपुल शरण बताते हैं : - - - -
डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम लिखे थे हमें पत्र
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने हमें जो पत्र लिखा था, उसका लिंक साझा करते हुए हमें खुशी हो रही है। वह यह कहने के लिए बहुत विनम्र थे कि वह सभी साथियों से भाग लेने और सीखने और अपनी शिक्षा और विकास को बढ़ाने के लिए खुश होंगे । उनके द्वारा हमे लिखा गया पत्र इस लिंक पर उपलब्ध है: http://rexideas.com/index.php/kalam-letter/
REX एक ऊर्जावान दर्शकों के साथ एकमात्र सार्वजनिक कार्यक्रम है जिसमें सभी क्षेत्रों के विचारक नेताओं की भागीदारी है, जैसे कि मीडिया, MNCs, बिज़नेस हाउसेस, PSE, SME, IT और Telecom Start-Ups, NGO, Government (Polity and Bureaucracy), क्रिएटिव और परफॉर्मिंग आर्ट्स आदि आरकेजीएफ किसानों, अभिनेताओं, संगीतकारों, कॉमिक्स, लेखकों, यौनकर्मियों और अन्य लोगों को भी नामित करता है जो समाज में बदलाव ला रहे हैं या समाज में मानसिकता और लोगों के दृष्टिकोण को बदल रहे हैं। चूंकि दर्शकों को क्यूरेट किया जाता है, भाग लेने वाले व्यक्तियों की गुणवत्ता बेहतरीन होती है और उन्हें हमारे फैलो के रूप में चुना जाता है, जिन्हें कर्मवीर चक्र से सम्मानित किया जाता है। फैलोशिप में फैलो और उनके साथी शामिल होते हैं, और उनके बीच ज्ञान हस्तांतरण और ज्ञान साझा करने को प्रोत्साहित करते हैं। फैलोशिप के भीतर होने वाली अनुभवात्मक, प्रेरणादायक शिक्षा और सहयोग उल्लेखनीय है। और फेलो और प्रतिभागियों को उद्धृत करने के लिए जो REX में भाग लेते हैं "यह एक जीवन भर का अनुभव है और शब्द REXperience का वर्णन करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।"
कर्मवीर चक्र पुरस्कार (स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक) संयुक्त राष्ट्र के संयोजन मे iCONGO - (एनजीओ का अंतर्राष्ट्रीय संघ) द्वारा स्थापित किया जाता है। पुरस्कारों का यह सेट उन लोगों को दिया जाता है जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए स्वेच्छा से कुछ करना चुनते हैं और अपने कामों की बदौलत बदलाव लाने की कोशिश मे लगातार लगे हुये हैं ।
REX कर्मवीर ग्लोबल फेलोशिप (आरकेजीएफ) सभी आयु वर्ग के लोगों को एक साथ लाता है, जिन्होंने कम उम्र के लोगों के साथ मिलकर निरंतर साहस का प्रदर्शन किया और समाज में बदलाव की लहर शुरू की। फैलोशिप केवल सामाजिक कार्यों में शामिल लोगों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उन लोगों के लिए भी है, जो अपने तरीके से सकारात्मक प्रगतिशील मानसिकता का प्रदर्शन करके बदलाव ला रहे हैं, जैसे कि अंतरात्मा की आवाज और असंतोष की आवाज, उम्रदराज नकारात्मक पहलुओं को चुनौती देती हैं जो समाज में व्याप्त है।
RKGF दुनिया में एकमात्र फैलोशिप है जो खुद अध्येताओं के नेतृत्व में VOLUNTARILY है। यह सक्रिय नागरिकता और स्वैच्छिक कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के साथ भागीदारी में iCONGO, VSO, REX और कर्मवीर चक्र पुरस्कार (iCONGO द्वारा स्थापित पुरस्कार) के साथ साझेदारी में बनाया गया है।
आरकेजीएफ नेटवर्क के लिए और दुनिया भर के समान-दिमाग वाले, नैतिक और सामाजिक रूप से जागरूक नागरिकों के साथ सहयोग करने के लिए जीवन बदलने वाले नवोन्मेषकों, और लोगों को अपने जुनून और सपनों को पूरा करने में मदद करता है । इन नागरिकों को आरईएक्स कर्मवीर ग्लोबल फैलोशिप के माध्यम से पूर्ववर्ती फैलो द्वारा भविष्य के अध्येताओं के रूप में नामांकित किया जाता है।
आरकेजीएफ चुने गए अध्येताओं को एक लाख दर्शकों के साथ कार्रवाई के लिए अपने प्रभावशाली विचारों को साझा करने और परियोजनाओं और आशा के विचारों के माध्यम से जीवन को बदलने में मदद करता है। सभी फेलो को परस्पर लाभ के लिए पारंपरिक ज्ञान और ज्ञान को साझा करने और एक बेहतर, न्यायपूर्ण और एक समतावादी दुनिया बनाने के सामान्य कारण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र में निरंतर सुधार के लिए उन्हे एक मंच देता है । यह उम्मीद की जाती है कि हमारे अध्येता उनके सीखने, ज्ञान और ज्ञान को उनके वास्तविक धन और पुरस्कार के रूप में देखते हैं।
आरकेजीएफ फैलो एक विविध और समावेशी समूह है। इसमें खिलाड़ी, मनोरंजनकर्ता, उद्यमी, कॉरपोरेट अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, यौनकर्मी, चौकीदार, पुलिसकर्मी, सिविल सेवक, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले किसान, स्कूल / कॉलेज के छात्र, गृहिणी, कोरियोग्राफर, स्टैंड-अप कॉमेडियन, बारटेंडर, रेप सर्वाइवर, एसिड अटैक विक्टिम, एलजीबीटी समुदाय के सदस्य शामिल हैं।
REX से संबंधी हर प्रकार की जानकारी REX की वेबसाइट https://rexideas.com/ पर उपलब्ध है ।
रिपोर्टर